MP03.In  संवाददाता भोपाल :

 गोविंदपुरा में  पति से अलग हो चुकी महिला को  युवक ने शादी का झांसा देते हुए  शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। पिछले दिनों महिला ने जब शादी के लिए दबाव डाला तो युवक घर छोड़कर ही कहीं चला गया। महिला ने कल थाने जाकर मामले की शिकायत कर दी।

गोविंदपुरा पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय महिला गोविंदपुरा में रहती है। तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी, कुछ दिनों बाद ही उसका अपने पति से झगढा   होने लगा। विवाद बढऩे पर दोनों के बीच तलाक की नौबत आ गई तथा महिला अपने मायके वापस आ गई। उसने अपने पति के खिलाफ 498 का प्रकरण दर्ज कराया था। साथ ही तलाक का केस भी लगा दिया। मायके  में रहने के दौरान महिला अरुण कुमार नाम के युवक के संपर्क में आ गई। अरुण ने महिला को शादी का झाँसा देकर  शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। पिछले दिनों महिला ने शादी करने के लिए दबाव डाला तो अरुण कुमार ने टालमटोली करना शुरू कर दिया। शादी करने से मना कर अरुण भोपाल छोड़कर नौकरी करने के लिए बाहर चला गया । महिल थाने पहुंची तथा शिकायत कर दी।
 
पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।