राहुल गांधी के जातिगत आरक्षण खत्म करने के आरोपों पर गरमाई राजनीति
अहमदाबाद/गुजरात। लोकसभा चुनाव के दो चरण खत्म होने के बाद अचानक आरक्षण का मुद्दा गरमा गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जातिगत आरक्षण को लेकर दिए बयान पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं प्रदेशों में भी स्थानीय नेताओं ने राहुल के आरोप को निराधार बताया है।
गौरतलब है, राहुल गांधी ने शनिवार को एक्स पर कहा था कि भाजपा नेताओं और नरेंद्र मोदी के करीबियों के बयानों से अब साफ हो गया है कि उनका उद्देश्य है संविधान बदल कर देश का लोकतंत्र तबाह कर देना और दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का आरक्षण छीन कर देश चलाने में उनकी भागीदारी खत्म करना। लेकिन संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए कांग्रेस चट्टान की तरह भाजपा की राह में खड़ी है। जब तक कांग्रेस है वंचितों से उनका आरक्षण दुनिया की कोई ताकत नहीं छीन सकती।