mp03.in संवाददाता भोपाल :


 कमला नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पुलिसकर्मी की पत्नी ने रविवार  रात अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे चलते आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

एसआई मिथलेश भराद्वाज ने बताया कि 25वीं बटालियन निवासी अंजली थापा पति भीम थापा(30) गृहणी थी। वह यहां अपने पति व बच्चों के साथ रहती थी। पति पुलिस विभाग में आरक्षक हैं। बीती रात करीब साढ़े बारह बजे अंजली ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव बरामद किया। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि शुरूआती जांच में पता चला है कि मृतका ने  करीब दस साल पहले भीम थापा से लव मैरिज की थी।पुलिस ने मर्ग क़ायम कर तफ़्तीश शुरू कर दी है |