Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से रीवा के लिए रवाना हुई 5.25 करोड के आभूषणों से भरी कार को सतना में नागौद थाना पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। मध्य प्रदेश शासन लिखी कार सवार दो लड़कियों सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नागौद थाना प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान कार सवार युवतियों और संदीप सिंह चौहान नामक युवक के पास मिले तीन बैग चेक किए गए जिनमें हीरे और सोना से बने जेवर भारी मात्रा में भरे मिले। इसके अलावा बैग में चांदी के चार सिक्के भी मिले हैं। पूछताछ के दौरान कार सवार युवक-युवतियों ने बताया कि वे ओरा डायमंड कंपनी के कर्मचारी हैं। कंपनी का मुख्य कार्यालय मुंबई में और रीजनल ऑफिस भोपाल में है। पकड़ी गई डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी की कीमत 5 करोड़ 20 लाख  रुपये आंकी गई हैं। आरोपियों ने बताया कि वह रीवा में समदड़िया मॉल में अपने आभूषणों की प्रदर्शनी लगाने जा रहे हैं, लेकिन आरोपियों  के पास सोना एवं हीरे के आभूषणों के ट्रांसपोर्टेशन के संबंध में कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिले ।वहीं आरोपी कार पर मध्य प्रदेश शासन लिखे होने का कारण भी नहीं दे सके। 

सूचना मिलने पर SDM एपी द्विवेदी और SDOP भारतेंदु शर्मा भी नागौद थाना पहुंच गए। पुलिस ने ज्वेलरी का मूल्यांकन कराया और जब्त कर लिया |