Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 अयोध्या नगर में कार से देशी शराब की तस्करी करते दो शराब तस्कर को देशी शराब से भरी कार समेत पुलिस ने जब्त किया। 

 अयोध्या नगर पुलिस के मुताबिक अयोध्या नगर थाना पुलिस मीनाल कालोनी के पास शनिवार रात में चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को एक कार भानपुर की तरफ से आती नजर आई। कार चालक ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। बाद में कार को थाने लाया गया, जहां तलाशी लेने पर कार में देसी शराब के क्वार्टर समेत करीब 63 लीटर शराब बरामद हुई। कार में सवार शराब तस्कर की पहचान गजेन्द्र सिंह गुर्जर (45) निवासी फ्लैट नं. 476 जेसमिन अपार्टमेंट न्यू मिनाल रेसीडेंसी अयोध्यानगर और महेश लालवानी (59) निवासी फ्लैट नं. एस 2 दर्पण अपार्टमेंट लालघाटी के रूप में हुई। आरोपितों से शराब रखने के संबंध में दस्तावेज मांगे गए, जो वे नहीं दिखा सके।आरोपित गजेंद्र गुर्जर बीए तक पढ़ा है और पूर्व में कार बेचने का काम करता था, जबकि दूसरा आरोपित महेश लालवानी रेस्टोरेंट चलाता था। आरोपी  न्यू मिनाल रेसीडेंसी निवासी गजेन्द्र सिंह गुर्जर और लालघाटी निवासी महेश लालवानी पर आबकारी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों से शराब किसने मंगाई, उसके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।