पुलिस ने भोपाल की अपहृत नाबालिग बालिका को दिल्ली से छुड़ाया
MP03.In संवाददाता भोपाल :
अवधपुरी में 8 माह से लापता नाबालिग बालिका को पुलिस ने दिल्ली से छुड़ाया |
अवधपुरी निवासी, पुताई करने वाले व्यक्ति ने थाना आकर रिपोर्ट की , कि मेरी नाबालिग लड़की उम्र 16 वर्ष जो दिनांक 09.10.2022 को सुबह 8.00 बजे से लापता हो गयी है |
पुलिस ने FIR पंजीबद्ध कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर थाना स्तर पुलिस टीम गठित की तथा घटना स्थल के आसपास के कैमरे देखे गये, संदिग्ध नंबरो की सीडीआर व लोकेशन प्राप्त की गयी। अपहृता रोहिणी नई दिल्ली मे होने की सूचना पर पुलिस टीम दिल्ली रवाना कर अपहृत दस्तयाब कर भोपाल लाया गया बाद कार्यवाही परिजनो को सुपुर्द किया गया ।
विशेष भूमिका- सहायक पुलिस आयुक्त श्री आदित्य तिवारी नगरीय पुलिस गोविन्दपुरा संभाग भोपाल, निरी.एस.एस.चौहान थाना प्रभारी थाना अवधपुरी भोपाल, उनि. दीपिका गौतम सउनि प्रेमसिंह ठाकुर थाना अवधपुरी, प्रआर.540 आशीष भार्गव थाना अवधपुरी, म.आर.294 राखी तोमर थाना अवधपुरी की विशेष भूमिका रही ।