Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

अशोका गार्डन में  फरियादी द्वारा अपनी नाबालिग लडकी के गुम हो जाने की सूचना पर पुलिस ने ततपरता से कार्यवाही करते हुए नाबालिग को सकुशल  बरामद किया है | 

अशोका गार्डन पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत अशोका गार्डन निवासी नाबालिग लडकी को तत्काल कार्यवाही कर अपहर्ता के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना होने से बचाया गया बाद में बालिका को अपने माता पिता के साथ सुरक्षित  घऱ पहुचाया गया । 

सहायनीय भूमिका –
 अशोका गार्डन  थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र पाठक ,उनि योगिता जैन , सउनि भुजराम सिंह  , आर. राजेश निकुम्म, आर.नंदकिशोर जाटव , आर.सतेन्द्र सिंह , म.आर.  रोशनी अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।