Mp03.in संवाददाता  भोपाल :  कमला नगर के रेडियो कालोनी में एक सब इंस्पेक्टर दंपती के घर से चोर दिनदहाड़े जेवरात और नकदी चोरी करके ले गए।   कमला नगर पुलिस के मुताबिक भदभदा रोड रेडियो कालोनी निवासी २८ वर्षीय आकाश भदौरिया स्पेशल ब्रांच में सब इंस्पेक्टर हैं और पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं।वहीं आकाश भदौरिया की पत्नी फिंगर प्रिंट शाखा में सब इंस्पेक्टर हैं और फिलहाल मातृत्व अवकाश पर गांव में हैं।सब इंस्पेक्टर आकाश ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर बाद खाना खाने के बाद मकान पर ताला लगाकर कार्यालय चले गए थे। शाम करीब सात बजे वापस लौटे तो देखा कि ताला लगा हुआ था, लेकिन खिड़की टूटी थी। अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था। बदमाश घर में रखे पत्नी के कुछ जेवरात और करीब दस हजार रुपये नकदी चोरी कर ले गए थे।सब इंस्पेक्टर आकाश भदौरिया ने पुलिस को बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से एक युवक और एक महिला उनके आवास से कुछ दूरी पर लकड़ियां काट रहे थे।
 रेडिया कालोनी चोरों के निशानें पर :  राजधानी के कमलानगर की रेडियों कालोनी चोरों के निशाने पर है, रेडियों कालोनी में लगातार चोरी हो रही है। नवंबर में भी एक आरक्षक के के घर पर चोरी की गई थी और उससे पहले भी चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी है,वहीं पुलिस किसी भी मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।
फ़िलहाल पुलिस ने प्रकरण कायम कर छानबीन शुरू कर दी है।