पांच दर्जन सीसीटीव्ही कैमरो को खंगालकर 16 घंटे में 5 वर्षीय अपहृत बालक को पुलिस ने ढूंढ़ा
अपहृत बालक को पुलिस ने ढूंढकर किया माँ के सुपुर्द
mp03.in संवाददाता भोपाल
जहांगीराबाद इलाके में ईद के दिन लापता पांच साल के बच्चे को आखिरकार पुलिस ने 16 घंटे की मश्क्कत के बाद ढूंढ निकाला। अपह्त बच्चे को दस्तयाब कर पुलिस ने उसकी मां के सुपुर्द कर दिया।
जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार 22 अप्रैल को गोंदेवाली गली चक्की के पास जहागीराबाद निवासी बानो पति अजीम खान ( 30) ने थाने आकर बताया कि उसके दो लडके है। बड़ा लडका अनस खान (12) व छोटा लडका अयान खान(5) है । ईद के त्यौहार के लिए छोटा मोटा सामान लाना होता है । इसलिए सुबह 10/30 बजे मेरा छोटा बेटा अयान खान किराने की दुकान पर सामान लेने गया था जो सामान लेकर घर नही आया तो मैने दुकान पर जाकर दुकानदार से अपने बेटे अयान के बारे मे पूछा तो उसने बताया कि कुछ देर पहले ही वह दुकान से सामान लेकर एक छोटे बच्चे के साथ गया है। घर आकर बानो ने पति को जानकारी दी। जिसके बाद दंपति और उनके परिवार ने बच्चे को आसपास सभी जगह तलाश किया। लेकिन कोई पता नही चला तब अज्ञात व्यक्ति व्दारा बेटे अयान खान को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शंका जाहिर करने पर थाना जहांगीराबाद भोपाल में अ0क्र0 161/23 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त श्रुत कीर्ति सोमवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शशांक के मार्गदर्शन मे तथा सहायक पुलिस आयुक्त श्री अजय मिश्रा के नेतृत्व में थाना जहांगीराबाद भोपाल की टीम गठित की गई। जिसमें थाना प्रभारी श्री शहवाज खान, उनि दिनेश रघुवंशी, लक्ष्मण राई, सउनि अजय दुबे, सउनि अजय बाजपेयी, प्रआर शिवनाथ, प्रआर सादिक खान, प्रआर एहशान खान, प्रआर संतोष यादव, आरक्षक नीरज कुमार, आरक्षक नसीमखान आरक्षक सुमित यादव, आरक्षक प्रेमशंकर चौरे एवं आरक्षक अजय वैद्य, महिला आरक्षक रितु शर्मा, अभिलाषा को शामिल किया गया। गठित टीमों ने लगातार – चौराहो पर लगाये गये शासकीय कैमरे, तथा रहवासियों द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाये गये घरो में कैमरो को देखा गया जिसके आधार पर रूट मेप तैयार किया । बालक सीसीटीव्ही कैमरों में कुर-कुरे खाता हुआ दिखाई पढ रहा था लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही थी कि किस तरफ गया है । एक सीसीटीव्ही कैमरे में बोगदा पुल की ओर जाता दिखाई दिया जिसमें अंत में रात्रि लगभग 01.30 बजे पिपलानी क्षेत्र से सूचना मिलने पर पुलिस को सफलता मिली और बालक को दस्तयाब कर प्रकरण में दस्तयाबी/सुपुर्दगी की कार्यवाही की गई ।
*सराहनीय कार्यवाही:-* अपहृत बालक की दस्तयाबी कार्यवाही में एवं सूचना संकलन में थाना प्रभारी श्री शहवाज खान, उनि दिनेश रघुवंशी, लक्ष्मण राई, सउनि अजय दुबे, सउनि अजय बाजपेयी, प्रआर शिवनाथ, प्रआर सादिक खान, प्रआर एहशान खान, प्रआर संतोष यादव, लोकेश यादव, आरक्षक नीरज कुमार, आरक्षक नसीमखान आरक्षक सुमित यादव, आरक्षक प्रेमशंकर चौरे एवं आरक्षक अजय वैद्य, महिला आरक्षक रितु शर्मा, अभिलाषा की सराहनीय भूमिका रही है ।