लूट की झूटी FIR का पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
अवधपुरी में लूट की झूटी FIR कराने के मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अवधपुरी थाना प्रभारी ने बताया कि कान्हासैंयां बिलखिरिया निवासी २४ वर्षीय राहुल नायक ट्रक चालक है। ट्रक चालक राहुल नायक ने थाने आकर बताया था कि वह ट्रांसपोर्टर नजाकत खान के ट्रक में किसान पाइप भरकर छिंदवाड़ा गया था। जहां ट्रक चालक राहुल नायक ने माल उतारा और करीब तीन लाख 93 हजार रुपये लेकर वापस आ रहा था। रास्ते में बिलखिरिया थाना क्षेत्र के झागरिया बायपास रोड पर ट्रक चालक राहुल नायक के ट्रक को दो बाइक सवार ने रोक लिया और लोहे की राड से ट्रक का सामने का कांच तोड़ राहुल नायक से तीन लाख 93 हजार रुपये व एक मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे ।
शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर की। पुलिस ने जब घटनास्थल देखा तो पुलिस को मामला गड़बड़ लगा। आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो उन्होंने भी ऐसी किसी घटना से अनभिज्ञता जाहिर की। इस पर पुलिस को ट्रक के ड्राइवर पर शंका हुई। जब उससे पूछताछ की तो उसने घटना अपने साथियों के साथ करना कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि वह लालच में आ गया था। इसलिए उसने दो दोस्त अभिषेक और संजय नायक को अपने साथ मिला लिया था और रकम लूटने की योजना बनाई थी।
पुलिस ने लूट की झूटी FIR कराने के मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।