Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

हाई कोर्ट के निर्देश के बाद प्रदेश भर में बाइक चलाते वक्त हेलमेट और कार चलाते वक्त सीट बेल्ट न पहनने वालों के खिलाफ अब पुलिस लगातार 50 दिनों तक चालानी कार्यवाही करेगी। 

भोपाल में ट्रैफिक पुलिस शहर के सभी चारों जोन के प्रमुख स्थानों पर पाइंट लगाकर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।चेकिंग अभियान में रोशनपुरा, अपेक्स बैंक तिराहा, रंग महल चौराहा, पॉलीटेक्नीक चौराहा, रेत घाट, लालघाटी, भारत टॉकीज, पुल बोगदा, प्रभात पेट्रोल पंप चौराहा, बोर्ड आफिस चौराहा, लिंक रोड नंबर-1, व्यापाम चौराहा, नर्मदापुरम रोड, अयोध्या नगर चौराहा, करोंद चौराहा, संत आशाराम चौराहा, ग्यारहमील समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर पाइंट लगाकर चेकिंग कर रही है।
यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों से 500 रूपए से 1 हजार रूपए तक चालान शुल्क वसूल किया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस यातायात नियमों का पालन करने के लिए अनाउंसमेंट भी करेगी। 

दिशा -निर्देश :

* प्राइवेट संस्थान, स्कूल-कॉलेज प्रबंधन छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को बिना हेलमेट व सीट बेल्ट लगाए प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 
* फ्यूल पंप पर बिना हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने पर ही पेट्रोल व डीजल दिया जाएगा।
* वाहन पार्किंग में भी बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन पार्क नहीं कर सकेंगे।
* होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट में भी हेलमेट व सीट बेल्ट न पहनने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

 इन निदेर्शों का पालन न करने की स्थिति में सख्त कार्यवाही की जाएगी।