Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

मिसरोद में एक बार फिर सेक्स रैकेट का हुआ पर्दाफाश। मिसरोद में एक स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट को चलाया जा रहा था।स्पा सेंटर पर दबिश देकर पांच महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

मिसरोद टीआइ रतन सिंह परमार ने बताया कि शनिवार रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि आशिमा माल के पास इवा स्पा सेंटर में देह व्यापार किया जा रहा है। यहां पर काम करने वाली महिलाएं आन डिमांड ग्राहक को सेवाएं दे रही हैं। खबर लगते ही स्पा सेंटर पर पुलिस ने एक आरक्षक को ग्राहक बनाकर भेजा और उसका इशारा मिलते ही दबिश दी। पुलिस ने स्पा सेंटर से चार युवतियों को पकड़ा, ये युवतियां बागसेवनिया, भेल संगम कालोनी, अशोकागार्डन की रहने वाली है। इनमें एक शादीशुदा है, और दो कालेज छात्राएं हैं।वहीं पुलिस ने कृष्णा और बृज बाल्मिकी नाम के दो ग्राहक को पकड़ लिया। जबकि स्पा सेंटर संचालक रेहान भागने में सफल हो गया। 

मिसरोद पुलिस ने इलाके में संचालित ईवा स्पा सेंटर पर छापा मारते हुए सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां से 4 लड़कियों के साथ 3 लड़कों को पकड़ा है। स्पा सेंटर में देह-व्यापार की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी इस बार जब सटीक सूचना मिली तो पुलिस ने टीम बनाकर स्पा सेंटर पर छापा मारा तो ईवा स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया और स्पा सेंटर में मौजूद लड़के लड़कियां भागने लगे। पुलिस को स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।

स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करने के बाद पुलिस वहां से पकड़ाए लड़के लड़कियों से पूछताछ कर रही है। लड़कियां कहां की रहने वाली हैं और कितने समय से यहां पर आ रही हैं इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि पूछताछ में देह व्यापार के बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है।