चोरी के मोबाइल के साथ शातिर मोबाइल लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
अशोका गार्डन से शातिर मोबाइल लुटेरे को चोरी के मोबाइल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार |
अशोका गार्डन थाना प्रभारी जितेंद्र पाठक ने बताया निशातपुरा निवासी 22 वर्षीय शोयेब खान को कोलुआ तिराहा इमली वाली माता के पास घेराबंदी कर पकड़ा। शोयेब ने 11 सितंबर को मोहन प्रसाद भार्गव का मोबाइल लूट कर फरार हो गया था।पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी।इसी दौरान मुखबिर से जानकारी के बाद आरोपित को दबोच लिया। पूछाताछ में एहसास नगर कालोनी दारूल मदरसा के पास करोंद थाना निशातपुरा निवासी शोयेब खान से चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया , सख्ती से पूछने पर अशोका गार्डन क्षेत्र में मोबाइल लूट की वारदात करना कबूल किया, इसके कब्जे से प्रकरण में लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया। शोयेब को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां पूछताछ में दोस्त रानू के साथ मोटर सायकल से मोबाइल लूट करना बताया ।फिलहाल पुलिस चोरी के मोबइल को जप्त कर आगे की कार्यवाही कर रही है |