Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 ऐशबाग में मयूर विहार के निर्माणधीन मकान से सामान चोरी करने के आरोपयों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है ।

अशोका गार्डन पुलिस ने न्यू औकाफ कालोनी ऐशबाग निवासी ३२ वर्षीय फरियादी मो. राहत पिता अब्दुल हईफ  ने अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपने मयूर विहार के निर्माणधीन मकान से लौहे का गेट , जगंले  व सेन्टिंग प्लेट की चोरी की शिकायत पुलिस से की थी | 
जिसके चलते अशोका गार्डन निरीक्षक श्री जितेन्द्र पाठक द्वारा टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए अक्त चोरी के प्रकरण मे आरोपी की गिरफ्तारी कर चोरी गई सम्पत्ति को बरामद करने में सफलता अर्जित की है।

 गिरफ्तार आरोपी का विवरणः
 रिषभ रघुवंशी पिता राजेन्द्र रघुवंशी उम्र 25 वर्ष नि, चर्च के पास आदिल का मकान सी सेक्टर सुभाष कालोनी अशोका गार्डन भोपाल स्थाई पता – ग्राम करेली महादेव वार्ड जिला नरसिंहपुर (म.प्र) को गिरफ्तार कर घटना के संबंध मे हिमकत अमली से पूछताछ की गई पूछताछ पर आरोपी द्वारा मयूर विहार के निर्माणधीन मकान से उक्त सामान चोरी करना स्वीकार किया आरोपी से चोरी गये सम्पत्ति को बरामद किया गया है ।