फरार कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
ऐशबाग में फरार चले रहे इलाके के कुख्यात अपराधी बाबू खान उर्फ बाबू मस्तान को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐशबाग थाना पुलिस के मुताबिक लोक शांति बनाए रखने के लिए शिकायत मिलने पर ऐशबाग इलाके के कुख्यात अपराधी फरार चले रहे बाबू मस्तान के खिलाफ धारा-107, 116 (3) का इस्तगासा 15 अप्रैल 2023 को एसीपी जहांगीराबाद कोर्ट में पेश किया गया था। इस मामले में उपस्थित होने के लिए कोर्ट द्वारा वारंट जारी किए गए थे। उपस्थित नहीं होने पर दो जनवरी 2024 को बाबू मस्तान का गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। ऐशबाग इलाके के कुख्यात अपराधी बाबू खान उर्फ बाबू मस्तान तभी से फरार चल रहा था। शबाग इलाके के कुख्यात अपराधी फरार चले रहे बाबू मस्तान के खिलाफ विभिन्न थानों में 14 केस दर्ज हैं। शबाग इलाके के कुख्यात अपराधी फरार चले रहे बाबू मस्तान के खिलाफ दो बार रासुका की कार्रवाई भी हो चुकी है।
शनिवार को पुलिस को पता चला कि बाबू मस्तान बाग उमराव दूल्हा स्थित मदीन मस्जिद के पास मौजूद है। इस पर पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर ऐशबाग इलाके के कुख्यात अपराधी बाबू खान उर्फ बाबू मस्तान को गिरफ्तार कर लिया। ऐशबाग इलाके के कुख्यात अपराधी बाबू खान उर्फ बाबू मस्तान का एसीपी जहांगीराबाद की कोर्ट में पेश किया। जहां से ऐशबाग इलाके के कुख्यात अपराधी बाबू खान उर्फ बाबू मस्तान को जेल भेज दिया गया।