गाडी में तोड़फोड़ करने वाले छह शातिर अड़ीबाज बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
शाहपुरा पुलिस ने सोमवार को छह फरार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया।
शाहपुरा थाना पुलिस के मुताबिक ईश्वर नगर शाहपुरा निवासी दीपक ठाट ने रविवार को शिकायत कर बताया था कि ग्राम शाहपुरा में सूरज विश्वकर्मा उर्फ सूरज काला ने अपने साथी मन्नू उर्फ मनीष विश्वकर्मा तथा अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ अवैध रूप से रुपयों की मांग की थी। रुपये न देने पर बाइक में तलवार व डंडों से तोडफोड कर उसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी । शाहपुरा निवासी दीपक की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज आरोपितों की तलाश शुरू की थी।इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपित मिसरोद थाना क्षेत्र के ग्राम कलियासोत नदी के किनारे कोलार क्षेत्र में छिपे बैठे हैं, जिन्हें पुलिस की अलग-अलग टीमों ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।आरोपित हबीबगंज निवासी सूरज काला थाना हबीबगंज का सूचीबद्ध बदमाश है।हबीबगंज निवासी सूरज काला के खिलाफ 34 अपराध पंजीबद्ध है। वहीं आरोपित कटाराहिल्स निवासी 26 वर्षीय हर्ष मेहरा थाना कटारा हिल्स का सूचीबद्ध बदमाश है। आरोपी 26 वर्षीय हर्ष मेहरा हबीबगंज से हत्या के प्रयास में भी फरार चल रहा था। 26 वर्षीय हर्ष मेहरा पर पांच हजार का इनाम घोषित था। इसके अलावा पुलिस ने इन बदमाशों के साथी हबीबगंज निवासी आकाश उर्फ कुलदीप गिन्नारे ,मनीष विश्वकर्मा उर्फ मन्नू ,अविनाश सिंह और संजय गाडगे को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं।