Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

हबीबगंज अंडर ब्रिज तिराहा के पास क्राइम ब्रांच ने तीन माह से फरार आरोपियों को  9 एमएम के दो कट्टे और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।


हबीबगंज पुलिस के अनुसार भीम नगर नेपाली मोहल्ला निवासी २० वर्षीय रविन्द्र सेन उर्फ छोटू पुत्र श्यामलाल को क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर लोडेड कट्टे के साथ हबीबगंज अंडर ब्रिज तिराहा के पास से गिरफ्तार किया है |आरोपी रविन्द्र शातिर नकबजन है, उसके खिलाफ अरेरा हिल्स और टीटी नगर थाना में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। वहीं आरोपी सुरेन्द्र टीटी नगर थान क्षेत्र का बदमाश है। उसके खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध को हिरासत में लिया। मौके पर ही तलाशी लेने पर उसके पास एक के-5, 9एमएम का देशी कट्टा मिला। कट्टे में एक जिंद कारतूस लोड था। पुलिस ने आरोपी की पहचान भीम नगर नेपाली मोहल्ला निवासी रविन्द्र सेन उर्फ छोटू पुत्र श्यामलाल(20) के रूप में की। आरोपी रविन्द्र सेन ने पुलिस पूछताछ में प्रियदर्शनी नगर टीटी नगर निवासी २७ वर्षीय सुरेन्द्र उर्फ बादशाह पुत्र घनश्याम कुशवाहा से 5 हजार रूपए में कट्टा व कारतूस खरीदना बताया है । 
 पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर आरोपी सुरेन्द्र को घर के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस को आरोपी सुरेंद्र के पास से भी एक देशी के-5, 9 एमएम का कट्टा और जिंदा कारतूस मिला। आरोपी रविन्द्र शातिर नकबजन है, उसके खिलाफ अरेरा हिल्स और टीटी नगर थाना में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। वहीं आरोपी सुरेन्द्र टीटी नगर थान क्षेत्र का बदमाश है। उसके खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।