आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा बुक करते पुलिस ने पांच सटोरियों को किया गिरफ्तार
mp03.in संवाददाता भोपाल :
भोपाल के अलग-अलग थानों से आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा बुक करते हुए पुलिस ने पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के पास से छह मोबाइल, नगदी, सट्टा पर्ची और लेनदेन का हिसाब जब्त किया है।
पुलिस ने गुरुवार दोपहर बरखेड़ी से संदीप पटेल और उमेश अहिरवार को आईपीएल क्रिकेट मैच पर मोबाइल आईडी के माध्यम से सट्टा बुक करते हुए गिरफ्तार किया। जबकि उनका एक साथी सोनू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से दो मोबाइल, सट्टा पर्ची और पैसों के लेनदेने का हिसाब जब्त किया है। इधर, बागसेवनिया पुलिस ने आरआरएल ब्रिज के नीचे से योगेश दामौड को क्रिकेट मैच पर सट्टा बुक करते हुए पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल और पैसों के लेनदेन का हिसाब जब्त किया है। इसी तरह क्राइम ब्रांच ने इकबाल मैदान तलैया से आदित्य प्रकाश और ललित को मोबाइल आईडी पर क्रिकेट मैच पर सट्टा बुक करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चार हजार रूपए नगदी, दो मोबाइल और पैसों का हिसाब जब्त किया है। पुलिस सभी मामलों में आरोपियों के मोबाइल फोन में मिली आईडी से अन्य सटोरियों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।