शातिर शराब तस्कर पिता-पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
वीआइपी गेस्ट हाउस से ईदगाह हिल्स के रास्ते अवैध शराब की तस्करी कर रहे तस्कर पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
शाहजहांनाबाद थाना एसआइ पवन सेन ने बताया कि लंबे समय से सूचना मिली रही थी कि गांधी नगर क्षेत्र में रहने वाले दो लोग सवारी आटो चलाने की आड़ में बैरागढ़ क्षेत्र में शराब ले जाते हैं। इस दौरान वे शाहजहांनाबाद क्षेत्र से होकर गुजरते हैं। इस आधार पर संदिग्ध आटो रिक्शा की निगरानी की जा रही थी।शुक्रवार को मुखबिर से पता चला कि हरे-पीले रंग वाले आटो रिक्शा से वीआइपी गेस्ट हाउस से ईदगाह हिल्स वाले रास्ते पर अवैध शराब लाई जा रही है। पुलिस टीम ने ईदगाह हिल्स स्थित पुलिस चौकी के पास चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान संदेह के आधार पर संदेही आटो को रोका गया।तलाशी के दौरान आटो में पीछे की सीट के सामने रखी बोरियों से अवैध शराब के 350 क्वाटर बरामद किए गए। आरोपितों की पहचान अब्बास नगर निवासी 34 वर्षीय विलियम एलवर्ट और 18 वर्षीय अंकुश पुत्र विलियम एलवर्ट के रूप में हुई।पूछताछ में पता चला कि दोनों किराए पर चलाने के लिए आटो लेते हैं। उसके बाद सवारी ढोने के बजाए आटो रिक्शा से बैरागढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की आपूर्ति करते हैं। दोनों के अपराधिक रिकार्ड की जानकारी भी जुटाई जा रही है। साथ ही आटो मालिक के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। आरोपी विलियम एलवर्ट को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।