घेराबंदी कर खुलेआम जुंआ खेल रहे १८ जुआंरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
अशोका गार्डन में गिन्नी प्रिंटिंग प्रेस के पास खुलेआम जुंआ खेल रहे १८ जुआंरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जुआंरियों से 71,200 रूपये जप्त किए ।
अशोका गार्डन उनि विजय भामरे ने मूखबिर की सूचना पर हमराह स्टाफ- वीरेन्द्र शर्मा, ऋषिकेश राय, मेघ खत्री, राहुल राणा, अविनाश को सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान गिन्नी प्रिंटिंग प्रेस के पास औद्योगिक क्षेत्र में हमराह स्टाफ ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर खुलेआम जुंआ खेल रहे १८ जुआंरियों को पकडा।
पूछताछ में पकड़े गए जुआंरियों के नाम
1. बाग दिलकुशा थाना ऐशबाग निवासी ४० वर्षीय अतीक पिता तैयब अली
2. बरखेडी जहाँगीराबाद निवासी ४५ वर्षीय नफीस पिता अब्दुल शकूर
3. हाउसिंग बोर्ड बैरसिया रोड निशातपुरा निवासी ३७ वर्षीय शादाब पिता रईस खान
4. गोविंदपुरा निवासी ३५ वर्षीय मो. लईक पिता मो. तलील
5. बाल दिलकुशा थाना ऐशबाग निवासी ३६ वर्षीय अजीम खान पिता रहीम खान
6. बिलखिरिया निवासी २८ वर्षीय पवन सिंह पिता नारायण सिंह
7. राजीव नगर थाना एम.पी. नगर निवासी ३० वर्षीय शकील पिता खुरशीन
8. राजीव नगर थाना एम.पी. नगर निवासी ३२ वर्षीय मो. इकबाल पिता मो. साबिर
9. जनता क्वाटर थाना ऐशबाग भोपाल निवासी २८ वर्षीय गफ्फार पिता अब्दुल जब्बार
10. बाग दिलकुशा थाना ऐशबाग निवासी ३६ वर्षीय लईक पिता तैयब अली
11. बरखेडी पातरा थाना जहाँगीराबाद निवासी ३६ वर्षीय सनब्बर पिता मो. युनुस
12. चांदबड बजरिया निवासी ३३ वर्षीय संतोष पिता मिठ्ठुलाल माली
13. ईंटखेडी निवासी २३ वर्षीय फराज पिता जफर
14. ईंटखेडी निवासी ३२ वर्षीय सगीर पिता रऊफ खान
15. ऐशबाग स्टेडियम थाना ऐशबाग निवासी ४० वर्षीय तबरेज खान पिता हमीदउल्ला खान
16. अजन्ता कामप्लेक्स इंद्रपुरी पिपलानी निवासी ५६ वर्षीय संजय लाडके पिता स्व. श्रीराम लाडके
17. राजीव नगर थाना एमपी नगर निवासी ३० वर्षीय अनीस पिता सलीम खान
18. शंकराचार्य नगर बजरिया निवासी ५३ वर्षीय नर्मदा प्रसाद पिता गनपत सिंह
पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर खुलेआम जुंआ खेल रहे १८ जुआंरियों से प्राप्त नगदी 71,200 रूपये मौके से जप्त किया । बाद में 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
सराहनीय भुमिकाः-
उक्त मसरूका बरामदगी में थाना अशोका गार्डन भोपाल के थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार पाठक, उप निरीक्षक विजय भामरे, प्रआर. वीरेन्द्र शर्मा प्रआर. मेघ खत्री ,प्रआर. ऋषिकेश राय, आर. राहुल राणा ,आर. अविनाश यादव की सराहनीय भूमिका रही।