अवैध शराब के कारोबार पर हुई पुलिस की कार्यवाही
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
कोलार में अवैध शराब के कारोबार पर हुई पुलिस की कार्यवाही में कब्जे से चार शराब से भरी हुई 15-15 लीटर की कुप्पीया मिली जिसे चैक करने पर देसी महुए की शराब जप्त की गई ।
कोलार पुलिस के अनुसार ग्राम धौली उमर कोलार रोड निवासी ३२ वर्षीय बने सिंह तंवर पिता भंवरलाल तंवर महुए की देशी शराब का अवैध रूप से बेचते हुए रंगेहांथों गिरफ्तार किया है |
कोलार पुलिस ने मुख़बिर द्वारा सुचना पर ग्राम धोली उमर नदी के पास कोलार रोड पहुचकर नाकाबंदी करने पर बने सिंह को घेराबंदी कर पकडा जिसके कब्जे से चार शराब से भरी हुई 15-15 लीटर की कुप्पीया मिली जिसे चैक करने पर हाथ भट्टी की महुए की देसी महुए की शराब पाई गई ।कोलार पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय,उनि जोगेन्द्र नेगी, प्रआर प्रेमनारायम , प्रआर गोपालधर व आर अजय झारिय की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही है।
निशातपुरा में बदमाश को 54 ली देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार
निशातपुरा पुलिस ने करोंद निवासी ५५ वर्षीय बब्लू इंदौरी जो कि रतन कालोनी मे अपने घर से अवैध शराब बेचते गिरफ्तार किया है | मुखविर की सूचना पर निशातपुरा थाना प्रभारी रुपेश दुबे द्वारा गठित टीम ने रतन कालोनी में बब्लू इंदौरी उर्फ राकेश कहार उर्फ शमशुद्दीन पिता पहलाद कहार को जिंद बाबा के चबुतरे के पास रतन कालोनी करोंद निशातपुरा को घेराबंदी कर पकडा जिसके पास से 6 पेटियों देशी मदिरा प्लेन के क्वाटर भरे मिले जिसको चैक करने पर उसमे 300 क्वाटर देशी मदिरा कुल 54 लीटर शराब जप्त कर आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।