एनडीए सांसदों के साथ पीएम मोदी ने की बैठक, दिए सफलता के मंत्र
नई दिल्ली । तीन राज्यों के एनडीए सांसदों के साथ पीएम मोदी ने विशेष बैठक की और उन्हें आगामी चुनाव में सफलता के मंत्र भी दिए। इसी क्रम में सबसे पहले पीएम मोदी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर राजस्थान के 28 एनडीए सांसदों के साथ बैठक की है। इसके बाद पीएम ने महाराष्ट्र और गोवा के 48 एनडीए सांसदों के साथ बैठक की। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार शाम को पहले राजस्थान से आने वाले लोकसभा एवं राज्यसभा के 28 सांसदों के साथ बैठक कर उन्हें चुनावी तैयारियों, जनता के साथ संपर्क और संवाद, सोशल मीडिया का अधिक से अधिक इस्तेमाल पर जोर दिया। इसके साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियों को अपने-अपने क्षेत्र में आम जनता तक पहुंचाने और कांग्रेस सहित विपक्षी गठबंधन में शामिल तमाम दलों को घेरने के लिए अहम मंत्र दिए।
बताया जा रहा है कि बैठक में गहलोत सरकार की नाकामियों और भाजपा द्वारा चलाए जाने वाले आगामी अभियानों को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। महाराष्ट्र और गोवा से जुड़े एनडीए के 48 सांसदों के साथ बैठक के दौरान इस भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसदों के साथ-साथ प्रफुल्ल पटेल सहित एनसीपी (अजित पवार) गुट के अन्य सांसद भी मौजूद रहे। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और पीयूष गोयल सहित अन्य कई मंत्री भी थे।