दुनिया में वनी नए भारत की तस्वीर ।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम एवं नवीन भारत का नाम आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उस स्वरूप में लिया जाता है जिस स्वरुप में भारत को विश्व गुरु स्वीकार करना महत्वपूर्ण हो जाता है अर्थात आज भारत आर्थिक शक्ति के एक ऐसी अंतर्राष्ट्रीय शक्ति बन गई है जो संपूर्ण विश्व को नई दिशा देने के साथ-साथ नया मार्गदर्शन भी दे रही है ।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को अर्थात भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आज 9 वर्षों से अधिक का समय पूरा हो चुका है , ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो वादे देश की जनता के साथ किए थे उनमें पूरी तरह से खरी उतरती हुई दिखाई देती है वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे अप्रत्याशित फैसला राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बने जिन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नवीन दिशा देने वाली एवं भारत की छवि विश्व पटेल पर विश्व गुरु के रूप में स्थापित की ।
मोदी मतलब फुल गारंटी , के बीच लिए हम उन राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के चौंकाने वाले फैसलों पर नजर डालें तो स्पष्ट होगा कि जो देश के प्रधानमंत्री ने वादे किए उन्हें तो निभाया परंतु जो उन्होंने अचानक एवं अप्रत्याशित किया उसका किस स्तर पर अंतरराष्ट्रीय मजबूत होती हुई छवि का भारत पर प्रभाव पड़ा ।
सर्जिकल स्ट्राइक में 50 से अधिक आतंकवादी ढेर ।
18 सितंबर 2016 को जम्मू-कश्मीर के उरी कैंप में सुबह के 5.30 बजे जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों ने भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वॉटर्स पर हमला कर दिया था. इस हमले में भारत के 18 जवान शहीद हुए थे. इस हमले के ठीक 10 दिन बाद पाकिस्तान से बदला लिया गया था. इसके लिए एक सीक्रेट ऑपरेशन चलाया गया जिसे सर्जिकल स्ट्राइक का नाम दिया गया. 28-29 सितंबर 2016 की रात पहली बार देश ने सर्जिकल स्ट्राइक की. भारत के पैरा कमांडो का एक दल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में दाखिल हुआ. करीब 3 किलोमीटर अंदर घुसने के बाद पीओके में मौजूद तमाम आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस पूरे हमले में करीब 50 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे.
नागरिकता संशोधन कानून ।
नागरिकता संशोधन कानून यानी CAAअल्पसंख्यकों के लिए भारतीय नागरिकता देने का रास्ता खोलता है, जो भारत के तीन पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से उत्पीड़न या किसी और कारण से अपना देश छोड़कर यहां आए हों. वहीं NRC नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर है, जो भारत से अवैध घुसपैठियों को निकालने के उद्देश्य से लाया गया. NRC के तहत, एक शरणार्थी भारत का नागरिक होने के योग्य है अगर वाे ये साबित कर दे कि वो या उनके पूर्वज 24 मार्च 1971 को या उससे पहले भारत में थे.
मुस्लिम महिलाओं के हक में तीन तलाक ।
मोदी सरकार ने 30 जुलाई 2019 में तीन तलाक विधेयक पारित किया था, जिसके बाद मुस्लिम समाज में तीन तलाक देना अपराध की श्रेणी में आ गया है. इस विधेयक को मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019 के नाम से जाना जाता है ।
एक देश एक टेक्स अर्थात जीएसटी की सफलता ।
30 जून और 1 जुलाई की मध्य रात्रि को संसद के सेंट्रल हाल में आयोजित समारोह में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST लॉन्च किया था और 1 जुलाई 2017 से इसे देशभर में लागू कर दिया गया. जीएसटी लागू करने का मकसद देश में ‘एक देश-एक मार्केट-एक टैक्स’ विचार को मूर्तरूप देना था. जीएसटी लागू होने से सर्विस टैक्स, वैट, क्रय कर, एक्साइज ड्यूटी और अन्य कई टैक्स समाप्त हो गए.
बालाकोट एयर स्ट्राइक रक्षा शक्ति।
14 फरवरी 2019 को जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद के हमलावरों द्वारा सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया गया था. उस समय CRPF के 78 वाहनों का काफिला जम्मू से श्रीनगर का सफर तय कर रहा था. इस काफिले में करीब 2500 जवान थे. उस समय एक आतंकी ने CPRF के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी. इस विस्फोट में 40 जवान शहीद हो गए थे. दो सप्ताह बाद 26 फरवरी 2019 को भारत ने बालाकोट एयरस्ट्राइक करके जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को ढेर कर दिया था.
आर्टिकल 370 लागू करना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साहस एवं कश्मीर की बदलती तस्वीर ।
आर्टिकल 370 के फैसले को सरकार की बड़ी उपलब्धियों में से एक माना जाता है. 5 अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर खंडों को समाप्त कर दिया था जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करते थे. इसी के साथ जम्मू-कश्मीर में देश के वो सभी कानून लागू हो गए, जिन्हें 70 साल तक लागू नहीं किया जा सका. वहां के लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का फायदा मिलने लगा. साथ ही जम्मू-कश्मीर का अलग झंडा हटाकर अब वहां के सरकारी दफ्तरों में तिरंगा लहराने लगा.