शादी का झांसा देकर किया युवती का शारीरिक शोषण , प्रकरण दर्ज
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
शाहजहांनाबाद में शादी का झांसा देकर युवती का किया शारीरिक शोषण पर जब युवती ने शादी का दबाव डाला तो मारपीट कर दी जान से मरने की धमकी |
पुलिस के अनुसार शाहजहांनाबाद निवासी २३ वर्षीय युवती पढ़ाई पूरी करने के बाद घर में ही रहती है। करीब डेढ़ साल पहले वह एक शादी समारोह में पहचार जुबेर सलमानी से हो गई। जुबेर हेयर सैलून की दुकान चलाता है। दोनों के बीच फोन पर बात व चैटिंग होने लगी। जल्द ही यह पहचान प्रेम-प्रसंग में तब्दील हो गई। करीब एक साल पहले युवती को शादी करने का झांसा देते हुए जुबेर ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इसके के बाद जल्द ही शादी करने की बात करते हुए शारीरिक शोषण करता रहा।
पिछले दिनों जब युवती ने शादी करने का दबाव डाला तो जुबेर ने शादी करने से मना करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। शुक्रवार युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने बलात्कार, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।