लिव-इन में महिला का किया शारीरिक शोषण, प्रकरण दर्ज
MP03.In संवाददाता भोपाल :
जाटखेड़ी में किराए का घर लेकर लिव-इन में रह रहे व्यक्ति ने महिला का शारीरिक शोषण किया तथा उसने न्यूड वीडियो भी बना लिए ,जिस्से महिला को धमका सके |
दरसल, तलाक का केस चलने के दौरान महिला और पुरुष, शादी डाट कॉम के जरिए संपर्क में आए । दोनों के बीच जब शादी की बात हुई तो दोनों मिसरोद इलाके में लिव-इन रिलेशन में रहने लगे। इस दौरान महिला का शारीरिक शोषण किया गया । पिछले दिनों युवक अपने घर वापस लौट गया तथा उसने शादी करने से मना कर दिया।
पुलिस के अनुसार 36 वर्षीय महिला टीटी नगर थानाक्षेत्र की एक बस्ती में रहती है। उसका अपने पति से तलाक का केस चल रहा है। महिला के माता-पिता ने अपनी बेटी की दूसरी शादी करने के लिए उसका बॉयोडाटा शादी डाट कॉम पर डाला था। इस बायोडॉटा को देखकर विजय खत्री नाम के युवक ने महिला व उसके घर वालों से संपर्क किया। विजय ने बताया कि वह देवास जिले का रहने वाला है तथा उसका भी अपनी पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। उसने महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तथा लिव-इन रिलेशन में रहने के लिए राजी कर लिया। इसके बाद दोनों जाटखेड़ी इलाके में किराए का घर लेकर रहने लगे। इस दौरान विजय खत्री ने महिला का शारीरिक शोषण किया तथा उसने न्यूड वीडियो भी बना लिए।
पिछले दिनों अपनी बहन से मिलने का कहकर वह देवास चला गया। जब वह वापस नहीं आया तो महिला ने उसे कॉल किया। इस पर विजय ने कहा कि अब वह कभी वापस नहीं आएगा,और शादी भी नहीं करेगा ।साथ ही उसने महिला को धमकी भी दी कि अगर उसने थाने में रिपोर्ट करने की कोशिश की तो वह उसके न्यूड वीडियो वायरल कर देगा। महिला ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई तथा मिसरोद थाने में रिपोर्ट कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।