Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

शाहजहांनाबाद में  युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर किया गर्भवती फिर शादी करने से मुकरने पर प्रकरण दर्ज | 

महिला थाना पुलिस के अनुसार शाहजहांनाबाद निवासी 23 वर्षीय युवती प्राइवेट नौकरी करती है। चार साल पहले 2019 में युवती और दूध डेयरी कारोबारी गौरव यादव के बीच की दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदल गई। प्यार के इजहार के कुछ दिन बाद ही गौरव ने युवती को शादी का झांसा देते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद से युवती का शारीरिक शोषण करने लगा । 
पिछले दिनों युवती को जब पेट दर्द हुआ तो डॉक्टर को दिखाने गई तो डॉक्टर ने बताया कि वह गर्भवती है। इसके बाद युवती ने गौरव पर शादी करने का दबाव डाला। गौरव को जब पता चला कि युवती गर्भवती हो गई है तो गौरव ने शादी करने से मना कर दिया। बार-बार मनाने के बाद भी जब वह शादी के लिए तैयार नहीं हुआ तो युवती ने महिला थाने में जाकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने गौरव के  खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज गौरव को  गिरफ्तार कर लिया है।