Mp03.in संवाददाता भोपाल :

 बागसेवनिया पुलिस ने रविवार को हुईं दो लूट की वारदात में ,30 सीसीटीवी की फुटेज देखकर लूट काण्ड  के आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपी  ने लूट की वारदात करना कबूल कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसके पास लूट के 39 हजार रूपये और एक स्कूटर जब्त किया है।

बागसेवनिया टीआइ संजीव चौकसे के मुताबिक साकेत नगर निवासी वर्षा आठोले निजी नौकरी करती हैं।रविवार को दोपहर सवा तीन बजे के करीब वह घर से लाइब्रेरी में पढ़ने जा रही थी और रास्ते में पैदल - पैदल मोबाइल पर आनलाइन क्लास ले रही थी, उसी समय एक युवक स्कूटर से आया और उनके दाये हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया। उन्होंने घटना के बाद दोस्ताें को सूचना दी,बाद में बागसेवनिया थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। वह अभी लूट की एफआइआर करा रही थी, तभी पुलिस को साकेतनगर निवासी 23 वर्षीय सीए की छात्रा कृतिका बरगाह के साथ लूट की एक और सूचना मिल गई, घटना के समय कृतिका अपनी सहेली के साथ स्कूटी पर जा रही थी और बैग कंधे पर टंका था और उसमें 26 हजार पांच सौ रुपये और आधार और एटीएम कार्ड रखे थे। इस दौरान पुलिस की टीमें आरोपित की तलाश में लगी थी। तभी पुलिस ने सीसीटीवी से पूरा रूटमेप बनाया और आरोपित को डीआरएम आफिस जाते समय घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया , वह और वारदात के नीयत से घूम रहा था।बाद में उसे थाने लाकर पूछताछ की उसने लूट की वारदात करना कबूल कर लिया।
आरोपित सेवानिवृत्त भेल कर्मी का इकलौता बेटा है। पिता ने उसे पढ़ाने के लिए आनंद नगर के एक निजी कालेज में फार्मा में दाखिला कराया था।अयोध्या नगर निवासी 20 वर्षीय विवेक चन्द्र कुचबोरिया ,फार्मेसी सेकण्ड  ईयर  को पुलिस ने साकेत नगर में लूट की वारदात में गिरफ्तार किया है, वह ब्रांडेड कपड़े,फोन जैसे महंगे शौक को पूरा करने के लिए  लूट कर रहा था। बागसेवनिया पुलिस ने रविवार को हुईं दो लूट की वारदात में उसे 30 सीसीटीवी की फुटेज देखकर उस तक पहुंच सकी। विवेक चन्द्र कुचबोरिया ने लूट की वारदात करना कबूल कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसके पास लूट के 39 हजार रूपये और एक स्कूटर जब्त किया है।