Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

परवलिया सड़क में पेट्रोल पंप संचालक से पेट्रोल पंप मैनेजर ने तीन वर्ष में लगभग 19 लाख रुपये की हेराफेरी कर दी है। 

परवलिया सड़क थाना प्रभारी रोहित नागर ने बताया कि करोंद निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखन मीना का एयरपोर्ट रोड पर ग्राम कुराना में पेट्रोल पंप है। उस पर ग्राम मुगालिया हाट निवासी प्रकाश भाटी मैनेजर था। पेट्रोल पंप संचालक करोंद निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखन मीना मैनेजर मुगालिया हाट निवासी प्रकाश भाटी पर काफी भरोसा करते थे और पेट्रोल पंप का पूरा कामकाज पेट्रोल पंप संचालक करोंद निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखन मीना ने मैनेजर मुगालिया हाट निवासी प्रकाश भाटी को सौंप रखा था।पिछले दिनों पेट्रोल पंप संचालक करोंद निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखन मीना ने हिसाब-किताब मिलाया था। हिसाब-किताब में पेट्रोल पंप संचालक करोंद निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखन मीना को पता चला कि मैनेजर मुगालिया हाट निवासी प्रकाश भाटी डायरी में जितने रुपये दर्ज करता था, उतने बैंक में जमा नहीं किए जाते थे। इसके बाद पेट्रोल पंप संचालक करोंद निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखन मीना ने बारीकी से हिसाब-किताब देखा। इसमें सात अक्टूबर 2021 से लेकर 31 मई 2024 तक की जांच में लगभग 19 लाख की धोखाधड़ी पाई गई।पेट्रोल पंप संचालक करोंद निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखन मीना की शिकायत पर मैनेजर मुगालिया हाट निवासी प्रकाश भाटी के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत करने का केस दर्ज किया है। मैनेजर मुगालिया हाट निवासी प्रकाश भाटी ने तीन वर्ष में लगभग 19 लाख रुपये की हेराफेरी कर दी है। फिलहाल आरोपित मैनेजर मुगालिया हाट निवासी प्रकाश भाटी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

थाना प्रभारी नागर ने बताया कि आरोपित मैनेजर मुगालिया हाट निवासी प्रकाश भाटी ने अलग-अलग समय में पांच हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक बैंक में कम जमा कर अपने पास रख लिए थे। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।