Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

छोला में कालोनी में आधी रात दो बदमाशों घर के सामने खड़ी दो मोटरसाइकिलों के ताले तोड़ बाइक ले जाने की फिराक में थे, तभी नींद खुल जाने के कारण वाहन मालिकों ने पड़ोसियों की मदद से दोनों को दबोच लिया।

छोला मंदिर पुलिस के मुताबिक ग्राम रासलाखेड़ी निवासी हिम्मतसिंह लोधी निजी काम करते हैं। हिम्मतसिंह लोधी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि तीन जनवरी को रात नौ बजे हिम्मतसिंह लोधी ने अपनी बाइक घर के सामने ताला लगाकर खड़ी कर दी थी। रात करीब डेढ़ बजे खटपट की आवाज से हिम्मतसिंह लोधी की नींद खुल गई। हिम्मतसिंह लोधी ने देखा कि दो युवक हिम्मतसिंह लोधी की और पड़ोसी भारतसिंह ठाकुर की बाइक ले जाने की फिराक में हैं। शोर मचाने पर आसपास के लोग भी जाग गए। सभी ने मिलकर दोनों युवकों को पकड़ लिया। इसी बीच गश्त कर रही पुलिस भी वहां पहुंच गई। युवकों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। 

आरोपितों की पहचान खेड़ापति हनुमान मंदिर के पीछे रहने वाले 37 वर्षीय करण महावर और नागपुर निवासी 24 वर्षीय शंकरलाल मोहबे के रूप में हुई। करण छोला मंदिर थाना का निगरानीशुदा बदमाश है। पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने पर आरोपितों ने शहर के अलग-अलग स्थानों से चार बाइक और भी चोरी करना स्वीकार किया। बाइक-चोरों की निशानदेही पर कुल छह दोपहिया वाहन बरामद कर लिए गए।