Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

अशोका गार्डन के एक होटल में ले जा कर हरदा निवासी महिला का युवक ने रेप किया।

अशोका गार्डन पुलिस ने बताया कि हरदा निवासी २९ वर्षीय महिला पिछले दिनों जीवनसाथी डॉट कॉम के जरिये संजय पटेल से पहचान हुई थी। दोनों के बीच जब बातचीत होने लगी तो संजय ने महिला को शादी करने का झांसा दिया। महिला को जब भरोसा हो गया तो संजय पटेल ने महिला को मिलने के लिए भोपाल बुलाया। महिला जब भोपाल पहुंची तो संजय महिला को एक होटल में लेकर गया। यहां पर संजय ने जल्द ही शादी करने का झांसा देकर महिला के साथ  रेप किया। इसके बाद संजय ने कई बार महिला के साथ ज्यादती कर दी।

 पिछले दिनों जब संजय ने महिला से शादी करने से मना कर दिया तो महिला ने पुलिस को शिकायत कर दी। अशोका गार्डन पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।