Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

 गांधी नगर में आशाराम तिराहा पर दो तेज रफ़्तार कारों की आमने-सामने से हुई भीषण टक्कर में बीजेपी नेता और कारोबारी की मौत हो गई। 

गांधी नगर पुलिस के अनुसार अयोध्या नगर निवासी ५८ वर्षीय  राजीव कपूर अयोध्या नगर की विवेकानंद कॉलोनी में रहते थे। राजीव कपूर वरिष्ठ बीजेपी नेता थे और साथ ही  इन्द्रपुरी में हार्डवेयर का काम था। राजीव कपूर के परिजनों ने बताया कि राजीव कपूर अयोध्या नगर से अपनी पत्नी को लेने के लिए एयरपोर्ट क्रेटा कार से जा रहे थे। कार वे खुद ही चला रहे थे।आशाराम तिराहा पर तेज रफ्तार अर्टिगा कार की क्रेटा कार से टक्कर हो गई। दोनों कारों की इस जोरदार भिड़ंत में क्रेटा में सवार बीजेपी के वरिष्ठ नेता व कारोबारी राजीव कपूर की मौत हो गई। 
 राजीव कपूर के निधन की सूचना पाते ही दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ता और कारोबारी राजीव कपूर के निवासस्थान पर पहुंच गए। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।अर्टिगा कार जब्त कर ली है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।