तेज़ डीजे बजाने का विरोध करना भाई-बहन को पड़ा महंगा
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
गोविंदपुरा में डीजे बजाने के विवाद में बदमाश ने अपने भाई और मां के साथ मिलकर विरोध करने वाले पड़ोसी भाई- बहन पर लोहे की राड से हमला कर लहुलूहान कर दिया।
टीआई अवधेश सिंह तोमर के मुताबिक जय हिंद नगर निवासी जितेंद्र प्रसाद का शनिवार दोपहर पड़ोस में रहने वाला बदमाश दीपक गौतम से तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने जितेंद्र और उसकी बहन पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए ।
जितेंद्र की मां ने पड़ोसी बदमाश दीपक गौतम को तेज आवाज में डीजे बजाने से मना किया तो दीपक गाली गलौच करने लगा। शाम को जब जितेंद्र अपने घर पहुंचा तो मां ने उसे पूरी बात बताई। जितेंद्र प्रसाद ने बदमाश दीपक से कहा कि वह उसकी मां को गाली क्यों दे रहा था। इस बात पर दीपक भड़क गया और एक बार फिर उसकी मां के साथ गाली गलौच करने लगा। फरियादी जितेंद्र ने गाली देने से मना किया तो दीपक ने अपने भाई करण और मां कुसुम को भी बुला दिया। इतना ही नहीं तीनों आरोपियों ने मिलकर जितेंद्र के साथ मारपीट शुरू कर दी और लोहे की राड से हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आई जितेंद्र की बहन के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर फरार हो गए। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल भाई और बहन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस ने फरियादी जितेंद्र प्रसाद की शिकायत पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।