जिला परिषद और पंचायत चुनाव में टीएमसी की एकतरफा जीत
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव को टीएमसी और भारतीय जनता पार्टी ने पूरी शिद्दत के साथ लड़ा। भारतीय जनता पार्टी ने टीएमसी की घेराबंदीका कोई भी मौका नहीं छोड़ा। पंचायत चुनाव के दौरान और मतगणना के दौरान अभी तक 35 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जो चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं। उसमें टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में अपनी पकड़ को भाजपा के मुकाबले मे और भी मजबूत बना लिया है।
बुधवार तक जो नतीजे सामने आए हैं। उसमें 22 जिला परिषदों पर टीएमसी का कब्जा होते हुए दिख रहा है। टीएमसी ने 608 जिला परिषदों की सीट पर विजय प्राप्त की है। वहीं भाजपा ने 19 कांग्रेस ने 6 और माकापा ने 2 सीटों पर विजय पाई है।
इसी तरह ग्राम पंचायत की 63229 सीटों में से,तृणमूल कांग्रेस ने 34560 सीटों पर जीत हासिल की है। भाजपा को 9621 माकापा को 2908 और कांग्रेस को 2515 सीटों पर जीत हासिल हुई है। पंचायत समिति के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 6228 भाजपा को 960
माकापा को 171 तथा कांग्रेस को 254 सीटों पर जीत हासिल हुई है। मतगणना के दौरान भी लगातार हिंसा के समाचार सामने आ रहे हैं।