mp03.in संवाददाता 

टीलाजमालपुरा इलाके में रहने वाली युवती को एक तरफा प्यार करने वाले परिचित ने छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

 टीला जमालपुरा पुलिस ने बताया कि 34 वर्षीय युवती आदिल नाम के युवक को कई सालों से जानती है। दोनों के बीच भी बातचीत भी होती थी। इसी बातचीत को आलिद प्रेम समझने लगा। वह अक्सर ही उसका पीछा करता था लेकिन युवती नजरंदाज कर देती थी। कल युवती काजी कै प के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान आदिल ने उसे रास्ते में रोका तथा छेडख़ानी करना शुरू कर दिया। युवती ने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां पर आ गए। लोगों को देखा आदिल वहां से भाग गया जाते-जाते व युवती को जान से मारने की धमकी भी दे गया। इसके बाद युवती ने थाने जाकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने छेडख़ानी व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।