तेज़ रफ्तार बाइक एक्सीडेंट में एक की मौत,दो घायल
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
निशातपुरा में देर रात दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में जहाँ एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
निशातपुरा पुलिस के मुताबिक रतन कॉलोनी करोद में रविवार देर रात अपाचे बाइक की सामने से आ रही बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार 40 वर्षीय राव साहब की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस ने मृतक राव साहब का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि किस बाइक सवार की गलती से हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।