शादी का झांसा देकर, युवती का किया किया, शारीरिक शोषण
MP03.In संवाददाता भोपाल :
अशोका गार्डन में एक युवती के साथ दुष्कर्म का प्रकरण सामने आया है। आरोपी ने पहले तो शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए, युवती के गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करा दिया,फिर शादी करने से इनकार कर दिया। बाद में युवती थाने में जाकर अपने साथ हुई इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी, एस.आइ. उमेश चौहान ने बताया कि मूलत: शुजालपुर के रहने वाले बृजेंद्र चढार ने सागर की रहने वाली 30 साल की युवती ,जो कि नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी, को शादी का प्रस्ताव दिया, जिसे युवती ने स्वीकार कर लिया। दोनों के एक ही समुदाय का होने की कारण स्वजन भी राजी हो गए। इसी दौरान आरोपित ने युवती को मिलने के बहाने अशोका गार्डन बुलाया और अपने कमरे पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने विरोध किया तो शादी की बात कहकर उसे चुप करा दिया। बाद में युवती गर्भवती होने पर,बृजेंद्र ने युवती को बदनामी का डर दिखाकर गर्भपात करा दिया,फिर शादी करने से मुकर गया |
धोखा खायी,युवती थाने में जाकर अपने साथ हुई इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई।