Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

पिपलानी किरण नगर में ६३ वर्षीय वृद्ध ने अपने घर वालों से विवाद के बाद घर में फाँसी लगाकर खुदखुशी कर ली | वहीं मानसिक बीमारी से परेशान महिला भी फाँसी के फंदे पर झूली ।

पिपलानी पुलिस के अनुसार नीरजा नगर निवासी ६३ वर्षीय नवल किशोर का एक घर किरण नगर में भी है। किरण नगर का घर खाली पड़ा हुआ है। नवल किशोर पहले प्राइवेट नौकरी करते थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से नवल किशोर चिडचिड़े स्वभाव के हो गए थे। इस दौरान नवल किशोर को भांग का नशा करने की आदत भी लग गई थी। नवल किशोर अक्सर ही अपने घर के लोगों के साथ गाली-गलौज करने लगे थे। घर में झगड़ा होने पर वे अक्सर ही आत्महत्या करने की धमकी भी देते रहते थे। सोमवार को भी नवल किशोर का किसी बात पर घर वालों से विवाद हो गया था । विवाद के बाद नवल किशोर घर वालों के सामने ही वे फन्दा लेकर किरण नगर वाले घर चल गए थे । जाते समय नवल किशोर ने धमकी भी दी कि मैं खुदकुशी कर लूंगा। परिजनों ने सोचा वे तो हमेशा ही धमकी देते रहते हैं इसलिए उन्होंने रोकने की कोशिश भी नहीं की। हालांकि अनहोनी की आशंका के चलते परिजन पीछे-पीछे गए। परिजन जब तक पहुंचते तब तक वृद्ध नवल किशोर ने फांसी लगा ली थी। परिजन फन्दे से उतारकर नवल किशोर को तुरंत ही अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टर ने नवलकिशोर को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं शाहपुरा में २४ वर्षीय संतोषी ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। ६ साल पहले ही संतोषी की शादी हुई थी। पिछले कुछ दिनों से संतोषी मानसिक बीमारी से परेशान चल रही थी। सोमवार को संतोषी ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

 पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।