Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

ऐशबाग में एक्टिवा चलाते समय से गिरने से घायल वृद्ध व्यापारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

ऐशबाग पुलिस के मुताबिक न्यू मीनाल रेसीडेंसी निवासी ७४ वर्षीय व्यापारी बाबूलाल जैन पुत्र राजमल जैन 19 अक्टूबर को रोशन अस्पताल के सामने चलती एक्टिवा से नीचे गिर गए थे। सिर में चोट लगने से बाबूलाल जैन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर शनिवार देर रात बाबूलाल जैन की मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 वहीं  एमपी नगर पुलिस ने बताया कि छोला निवासी 28 वर्षीय अकरम मरावी शनिवार दोपहर एक होटल में काम मांगने के लिए गया था। बाद में रात होटल में रूक गया था |  सुबह जब होटल मालिक ने देखा तो अकरम फांसी के फंदे पर झूल रहा था। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

 वहीं पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है |