तेल कंपनियों ने जारी की पेट्रोल-डीजल की कीमत
मई 20222 से राष्ट्रीय स्तर पर इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 12 मार्च 2024 (मंगलवार) को सुबह 6 बजे तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया है। देश के कई शहरों में इनकी कीमत जस के तस बनी हुई है।हालांकि, कुछ शहरों में राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले वैट की वजह से कुछ पैसों का बदलाव देखने को मिल सकता है। बता दें कि पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में नहीं आता है।इस वजह से आपको गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले एक बार अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट को जरूर चेक करना चाहिए। आप इंडियन ऑयल ऐप के जरिये भीताजा कीमत जान सकते हैं।
फोन से ऐसे चेक करें फ्यूल रेट्स
फोन से 92249 92249 नंबर पर RSP पेट्रोल पंप का डीलर कोड टाइप कर सेंड करना होगा।उदाहरण के लिए दिल्ली के लिए 9224992249 नंबर पर RSP 102072 टाइप कर सेंड करना होगा। इस मैसेज को सेंड करने के तुरंत बाद आपके फोन पर पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतों का मैसेज आ जाता है।अपने शहर के पेट्रोल पंप का डीलर कोड https://iocl.com/petrol-diesel-price से चेक कर सकते हैं।