तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
तेल कंपनियों ने 9 अप्रैल 2024 के लिए फ्यूल की कीमतों को अपडेट कर दिया है। आज सभी पेट्रोल पंप पर नए दाम में पेट्रोल-डीजल मिलेगा। गाड़ीचालकों को नए दाम जरूर चेक करने चाहिए।
अगर आप दूसरे शहर ट्रैवल कर रहे हैं तब आपको उस शहर के दाम भी चेक करने चाहिए। बता दें कि हर शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट अलग होते हैं।
चलिए, जानते हैं कि आद आपके शहर में फ्यूल प्राइस कितने रुपये लीटर मिल रहा है।
चार महानगरों में क्या है पेट्रोल- डीजल के दाम
HPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आज (8, अप्रैल 2024) पेट्रोल- डीजल की कीमतें इतनी रहेंगी-
राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.13 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।