एनएसई एफएंडओ ट्रेडिंग में बढ़ा सकता है समय
मुंबई । देश का प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज एनएसई एफएंडओ ट्रेडिंग में समय बढ़ाने पर कार्य कर रहा है। अगर यह लागू हो जाता है तो एफएंडओ के निवेशक लंबे समय तक ट्रेडिंग कर सकते हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इसमें आधी रात तक ट्रेडिंग करने का विकल्प दे सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रस्ताव में सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे के बाद शेयर बाजार बंद होने के बाद भी एफएंडओ में कारोबार किया जा सकता है। संभवतः शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच ट्रेडिंग की जा सकती है। रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इसे आधी रात तक बढ़ा सकता है। इसका मतलब है कि एनएसई एफएंडओ के कारोबार सत्र को रात 11:30 बजे तक बढ़ाने पर विचार कर सकता है। ट्रेडिंग का समय बढ़ाने का उद्देश्य स्थानीय व्यापारियों को ग्लोबल रिएक्शन पर तुरंत एक्शन का मौका देना है। गौरतलब है कि मौजूदा समय में अमेरिकी बाजार खुलने से पहले भारतीय एक्सचेंज बंद हो जाते हैं। ट्रेडिंग का समय एक्सचेंजों के व्यापार की मात्रा को भी बढ़ा सकता है। सूत्रों के अनुसार एनएसई ने अपनी योजना मंजूरी के लिए सेबी को सौंप दी है। वहीं नियामक ने पहले ही ऐसे नियम बना लिए हैं, जो एक्सचेंजों को एफएंडओ ट्रेडिंग रात 11:55 बजे तक और स्टॉक ट्रेडिंग शाम 5 बजे तक खुला रखने की अनुमति देते हैं।