अब पुलिस अधिकारी के फार्म हाउस को बेखौफ चोरों ने बनाया निशाना
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
रातीबड़ में पूर्व पुलिस अधिकारी के फार्म हाउस से बेखौफ चोर ने 15 हजार रुपये व जेवर लेकर चंपत हो गए।
रातीबड़ पुलिस के अनुसार रातीबड़ निवासी आशीष जैन दवा प्रतिनिधि हैं। दवा प्रतिनिधि आशीष जैन अपने परिवार के साथ संतोष फार्म हाउस में किराए से रहते हैं। यह फार्म हाउस पूर्व पुलिस अधिकारी एमपी तिवारी का है। पूर्व पुलिस अधिकारी एमपी तिवारी की मृत्यु के बाद अब फार्म हाउस में उनकी वृद्ध पत्नी रहती हैं। फार्म हाउस का एक हिस्सा पूर्व पुलिस अधिकारी एमपी तिवारी की पत्नी ने किराए पर दे रखा है। आशीष जैन मूलत: सागर जिले के रहने वाले हैं। दीपावली पर आशीष अपने स्वजनों को साथ बीना गए थे। शुक्रवार जब आशीष वापस आए तो उन्होंने देखा कि कमरे के दरवाजे का कुन्दा टूटा हुआ था। ताला भी पास ही पड़ा हुआ था। अंदर जाकर आशीष ने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था। अज्ञात बदमाश घर से 15 हजार रुपये व चांदी के पायल लेकर चंपत हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की।