जिला अस्पतालों में मिलेगी अब एंडोस्कोपी की सुविधा
भोपाल । प्रदेश के सभी सरकारी जिला अस्पतालों में एंडोस्कोपी जांच की सुविधा मरीजों को मिलेगी। इसके लिए जरुरी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। एंडोस्कोपी जांच पेट की बीमारियों की जांच के लिए की जाती है। सभी जिलों से स्वास्थ्य संचालनालय ने प्रस्ताव मांगे हैं। अभी इस जांच के लिए मेडिकल कालेज जाना पड़ता है या फिर निजी अस्पतालों में जांच करानी पड़ती है। निजी अस्पतालों में जांच का खर्च लगभग तीन हजार रुपये आता है।यह सुविधा शुरू होने से पेट, मुंह एवं गले की बीमारियों की जांच में आसानी हो जाएगी। मेडिसिन, सर्जरी और नाक, कान एवं गला रोग विभाग की ओपीडी में आने वाले रोगियों में दो से तीन प्रतिशत को इसकी जरूरत होती है। इस तरह हर दिन का आंकड़ा मान लें तो लगभग 30 रोगियों को जांच की आवश्यकता होती है। ऐसे में उन्हें निजी अस्पताल या फिर मेडिकल कालेज से जांच कराने के लिए कहा जाता है। प्रदेश सभी 13 सरकारी मेडिकल कालेजों से संबद्ध अस्पतालों में एंडोस्कोपी की सुविधा है। सर्जरी, मेडिसिन और नाक, कान एवं गला तीनों विभागों में एंडोस्कोपी की जाती है। इन अस्पतालों में एंडोस्कोपी के लिए ज्यादा रोगी रहते हैं, इसलिए कम से कम एक सप्ताह तक इंतजार करना पड़ता है। स्वास्थ्य संचालनालय के अधिकारियों ने बताया कि जिलों से प्रस्ताव आने पर खरीदी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसमें तीन से चार माह लगेंगे। इस तरह अक्टूबर तक यह सुविधा मिलने की उम्मीद है।