साथी को चाकू मारने वाले को कुख्यात बदमाश ने चाकूओं से गोदा

mp03.in संवाददाता भोपाल
अपने साथी को चाकू मारने का बदला लेने कुख्यात अपराधी जावेद उर्फ चिराटा ने युवक को चाकूओं से गोदकर घायल कर दिया। घटना के बाद से बदमाश समेत चारों आरोपी फरार हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
एएसआई मिथिलेश त्रिपाठी ने बताया कि शहीद नगर कोहेफिजा निवासी अशरफ उर्फ चिंटू (28) ने कुछ दिन पहले श्यामला हिल्स क्षेत्र में जावेद चिराटा के साथी को चाकू मारकर घायल कर दिया था। तभी से अशरफ इस मामले में फरार चल रहा था। दूसरी ओर जावेद चिराटा गिरोह के बदमाश भी बदला लेने के इरादे से उसकी तलाश कर रहे थे। इस बीच रविवार रात जावेद चिराटा ने अपने साथियों अमन नेपाली, आदिल व प्रिंस मोकटल के साथ मिलकर अशरफ को सिटी अस्पताल के पास शाहजहांनाबाद क्षेत्र में घेर लिया। आरोपियों ने अशरफ के जमकर मारपीट की और फिर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने अशरफ के दोनों हाथ की कलाई व एक पैर के पंजे के पास चाकू से गंभीर वार किए हैं। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। पुलिस चारों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।