महाकाल मंदिर के दो जिम्मेदारों को नोटिस, दो गार्ड भी हटाए
उज्जैन । प्रदेश के उज्जैन स्थित ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में सोमवार को फिल्म अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा बैग लेकर गर्भगृह में पहुंचने को लेकर मंदिर प्रशासन ने दो लोगों को नोटिस जारी किया है वहीं दो गार्डों को भी हटा दिया है। मामले में मंदिर प्रशासन ने बुधवार को पं.रमण त्रिवेदी और गर्भगृह निरीक्षक शुभम को नोटिस जारी किया है। वहीं दो निजी सुरक्षाकर्मियों को हटाया गया है। मंदिर के नियमानुसार गर्भगृह में बैग, झोला, पालीथिन आदि वस्तुएं ले जाने पर प्रतिबंध है। नियमों का पालन कराने के लिए मंदिर समिति ने गर्भगृह व नंदी हाल निरीक्षक की नियुक्ति कर रखी है। कोई भी प्रतिबंधित वस्तुएं भीतर न जाएं, इसके लिए विभिन्न द्वारों पर गार्ड तैनात रहते हैं। सोमवार को फिल्म अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा बैग लेकर न सिर्फ गर्भगृह में पहुंची, बल्की पूजन के दौरान कंधे पर बैग टांगे खड़ी रहीं। वहां उन्हें पं.रमण त्रिवेदी ने उन्हें पूजन कराया। सुनीता आहूजा के मंदिर आने से लेकर गर्भगृह में पूजन करने तक किसी भी गार्ड, कर्मचारी यहां तक की पं.रमण त्रिवेदी ने भी उन्हें नियमों की जानकारी नहीं दी। इस बारे में महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक संदीप कुमार सोनी का कहना है कि मंदिर की परंपरा, मर्यादा व पवित्रता का ध्यान रखने का सबसे अधिक दायित्व पुजारी, पुरोहितों का है। कर्मचारी भी समान रूप से दोषी हैं। मैंने वीडियो फुटेज देखने के बाद पंडित और गर्भगृह निरीक्षक को नोटिस जारी किया है। दो सुरक्षाकर्मियों को हटाया है।