नोकिया अपने 14,000 कर्मचारियों को बाहर निकालेगी!
नई दिल्ली । दूरसंचार उपकरण बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने कहा कि वह तीसरी तिमाही की बिक्री तथा मुनाफा गिरने के बाद लागत कम करने के लिए दुनियाभर में 14,000 कर्मचारियों या अपने कार्यबल में 16 प्रतिशत तक कटौती करने की योजना बना रही है। कंपनी जनवरी-दिसंबर के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है। कंपनी ने कहा कि उसका मकसद बाजार की मौजूदा अनिश्चितता से निपटने के लिए सके लागत आधार को कम करना और परिचालन दक्षता सुधारना है। नोकिया के अनुसार कंपनी का मकसद 2026 के आखिर तक अपने लागत आधार में 80 करोड़ यूरो (843 अरब डॉलर) से 1.2 अरब यूरो के बीच कमी लाना है।
जिससे कंपनी के कर्मचारियों की संख्या कम होकर घटकर 72,000 और 77,000 के बीच रह जाएगी, जो अभी 86,000 है। राजस्व के हिसाब से कंपनी की सबसे बड़ी इकाई मोबाइल नेटवर्क कारोबार की आमदनी 24 प्रतिशत घटकर 2.16 अरब यूरो रह गई। इस इकाई के परिचालन लाभ में 64 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसकी मुख्य वजह उत्तरी अमेरिकी बाजार का कमजोर रुख रहा। नोकिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम तीन स्तरों पर निर्णायक कार्रवाई कर रहे हैं रणनीतिक, परिचालन और लागत। मेरा मानना है कि ये कार्रवाइयां हमें मजबूत बनाएंगी और हमारे शेयरधारकों के लिए महत्वपूर्ण मूल्य प्रदान करेंगी।