MP03.In  संवाददाता भोपाल :

हबीबगंज की रात्री गश्त- पुलिस कर्मियों को तेज़ रफ़्तार कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। इस दुर्घटना में  पुलिस वाहन बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद कार चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर ,मेडिकल जांच कराई तो कार सवार नशे में धूत होकर वाहन चला रहा था। 

हबीबगंज पुलिस के मुताबिक, 38 वर्षीय, हिरन भलावी, हबीबगंज थाने में आरक्षक के पद पर तैनात है। वह 23 जून की रात सुबह दस बजे से रात दस बजे तक चाली डृयूटी पर थे । उसके साथ आरक्षक रामकुमार यादव थे।गश्त के दौरान दोनों  बाइक से 12 नंबर स्टाप की तरफ से जा रहे थे, उसी समय डा. भीम राव अम्बेड़कर प्रतिमा के पास से एक कार तेजी से आ रही थी, उसने पीछे बाइक सवार पुलिस को टक्कर मार दी थी। पुलिस का शासकीय वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें करीब काफी नुकसान हो गया है। आरोपी  कार चालक, रवि भलराय नशे में दुत्त ,को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने लाया गया। 
पुलिस ने मोटरव्हीकल एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज ली है।  कार को पुलिस ने जप्त कर लिया है। उसका आरटीओ में रजिस्ट्रेशन नंबर से पहचान की जा रही है। आरोपी के पास लाइसेंस भी नहीं था। उसके कारण उसकी धाराओं में इजाफा किया जा सकता है।