नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

Mp03.in संवाददाता भोपाल :
शाहजहांनाबाद कुम्हारपुरा में नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पति का कहना है कि वह नव विवाहिता को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गया था।
शाहजहांनाबाद पुलिस के अनुसार ईदगाह हिल्स मल्टी निवासी २० वर्षीय रानी पत्नी आनंद ओसवाल ईदगाह हिल्स मल्टी में रहती थी। दस महीने पहले ही रानी की शादी आनंद ओसवाल से हुई थी। आनंद और रानी ने प्रेम प्रसंग के बाद आर्य समाज के मंदिर से शादी की थी। हालांकि आनंद ओसवाल अभी तक शादी के दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा सका है।आनंद ओसवाल फर्नीचर बनाने का काम करता है। पुलिस पूछताछ में आनंद ओसवाल ने बताया कि गुरुवार रात वह घर पहुंचा था, तब रानी मोबाइल पर किसी से बातचीत कर रही थी। आनंद ओसवाल ने पत्नी से मोबाइल मांगा, तो रानी ने मना कर दिया। इस बात को लेकर विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच मारपीट हो गई थी। झगड़े के बाद आनंद सो गया था। रात करीब तीन बजे आनंद की नींद खुली तो पत्नी रानी को फांसी पर लटके देखा। आनंद ने रानी को फंदे से उतारने के बाद पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा था। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने रानी को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है । वहीं मृतका नव विवाहिता रानी के शरीर पर चोट होने के कारण पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है।