बहाने से घर बुलाकर पड़ोसी ने किया नाबालिग से दुष्कर्म
Mp03.in संवाददाता भोपाल :
तलैया में एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग किशोरी को बहाने से अपने घर बुलाकर डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया।
तलैया पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में परिवार के साथ रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी पढ़ाई छोड़ घर पर ही रहती है। 16 वर्षीय किशोरी की पड़ोसी होने के नाते जौहर अली नाम के युवक से बात होती थी। दोनों के परिवार के लोगों का भी एक दूसरे के घर आना-जाना था।20 जुलाई को पड़ोसी जौहर के घर के सभी लोग कहीं गए हुए थे। पड़ोसी जौहर घर में अकेला था। पड़ोसी जौहर ने बात करने के बहाने से किशोरी को अपने घर बुलाया। भरोसा होने के कारण किशोरी पड़ोसी जौहर के घर चली गई। वहां कमरे का दरवाजा बंद करने के बाद डरा-धमकाकर जौहर ने 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म कर दिया। साथ ही बदनाम करने की धमकी और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मार देने की बात कहकर 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी को चुप करा दिया। घटना से आहत किशोरी बुरी तरह सहम गई थी।
गुरुवार को भी जौहर ने फिर 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी पर दबाव बनाना शुरू किया, तो 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने घटना के बारे में परीजन को पूरी घटना बता दी । इसके बाद स्वजन 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी को साथ लेकर थाने पहुंचे और पड़ोसी जौहर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपित पड़ोसी जौहर की तलाश शुरू कर दी है।