Mp03.in संवाददाता  भोपाल :

भोपाल में वाराणसी से मुंबई जा रही अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट में अचानक एक यात्री की तबीयत खराब होने के चलते राजाभोज एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। 

राजाभोज एयरपोर्ट अथॉरिटी से सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट वाराणसी से मुम्बई जा रही थी। अचानक एक बुजुर्ग यात्री की तबीयत बिगड़ गई। यात्री को विमान में ही प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन बुजुर्ग यात्री की तबीयत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद विमान को राजा भोज एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी के चलते लैंड कराया गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई।

एंबुलेंस से हमीदिया अस्पताल भेजा

इमरजेंसी लैंडिंग के बाद बुजुर्ग यात्री को विमान से उतारा गया। सुबह करीब 11:30 बजे यात्री को एंबुलेंस से हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बुजुर्ग यात्री की जान नहीं बचाई जा सकी। बताया जाता है कि यात्री की तबीयत बहुत खराब थी। एयरपोर्ट डायरेक्टर राम जी अवस्थी ने इस घटना की पुुष्टि की है।सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।